गुरुग्राम: सोहना अदालत को आज पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस अदालत में आज नामी गैंगस्टर राजेश बवानिया को पेश किया गया था. गैंगस्टर को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत में लाया गया. गैंगस्टर राजेश बवानिया को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी.
छावनी में तब्दील सोहना अदालत, लॉरेंस गैंग ने राजेश बवानिया को दी थी जान से मारने की धमकी - गुरुग्राम
गैंगस्टर राजेश बवानिया को आज सोहना की अदालत में पेश किया गया. गैंगस्टर लॉरेंस गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी की वजह से सोहना अदालत को छावनी में तब्दील कर दिया. इस दौरान क्राइम ब्रांच और सिविल पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
गैंगस्टर की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा. पेशी को दौरान उसके साथ क्राइम ब्रांच गुडगांव, क्राइम ब्रांच सोहना की टीम मौजूद थी. सुरक्षा के लिहाज से सोहना अदालत में सिविल ड्रेस में भारी पुलिस बल हथियार सहित मौजूद था. करीब 15 मिनट बाद ही उसे वापस सुरक्षा के बीच भौंडसी जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार मशहूर गैंगस्टर राजेश बवानिया भौंडसी की मॉडर्न जेल में बंद है. राजेश बवानिया को सोहना कोर्ट नंबर दो में माननीय ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट अर्चना के सम्मुख पेश किया. पेशी के तुंरत बाद राजेश को पुलिस सुरक्षा के बीच भौंडसी की जेल में शिफ्ट कर दिया गया.