हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम नगर निगम की बैठक: पार्षद ने अधिकारियों को मारने की दी धमकी - नगर निगम गुरुग्राम

बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम की बैठक (gurugram municipal corporation meeting) हुई. हर बार की तरह इस बार भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. सदन की बैठक में पार्षदों ने अधिकारियों पर काम ना करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए.

gurugram municipal corporation meeting
gurugram municipal corporation meeting

By

Published : Apr 27, 2022, 10:11 PM IST

गुरुग्राम: बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम की बैठक (gurugram municipal corporation meeting) हुई. हर बार की तरह इस बार भी सदन में जमकर हंगामा हुआ. सदन की बैठक में पार्षदों ने अधिकारियों पर काम ना करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए. इसके अलावा अधिकारों पर पैसे लेकर गरीब लोगों के आशियाने को उजाड़ने तक का आरोप लगाए. एक पार्षद ने तो अधिकारी को जान से मारने तक की धमकी दे डाली. दरअसल पार्षद अपने वार्ड में अधिकारी द्वारा काम ना करवाने से परेशान था.

ये समस्या पार्षद ने सदन के समक्ष रखी. इसी दौरान कई अधिकारी हंसने लगे और उनकी हंसी से नाराज होकर वार्ड13 के पार्षद ब्रम्ह यादव ने अधिकारियों को मार देने की धमकी दे डाली. दरअसल नगम निगम गुरुग्राम का कार्यकाल पूरा होने वाला है. अब ऐसे में कई पार्षद अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप लगा रहे हैं. कई पार्षदों ने तो यहां तक कह दिया कि अधिकारी नेताओं के दवाब में काम करते हैं. जो पैसे देता है अधिकारी उनका काम करते हैं.

पार्षदों ने कहा कि अमीर के आशियाने पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती और गरीबों के आशियाने को उजाड़ने का काम करते हैं. हालांकि पार्षद ने उन नेताओं के नाम उजाकर नहीं किए, लेकिन पार्षद के आरोप से एक बात तो साफ है कि सरकार कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन नगर निगम (gurugram municipal corporation) में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सदन की बैठक में मेयर के साथ निगम कमिश्नर और सभी वार्डो से संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

इस बैठक में पिछले 4.5 साले से चल रहे अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, पानी और अवैध निर्माण का मुद्दा ही मुख्य मुद्दा रहा है. इस बार भी पार्षदों को अधिकारियों ने केवल आश्वासन ही दिया है. ऐसे में पार्षद अधिकारियों से काफी नाराज हैं और अब वो लोग मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं. आपको बता दे कि अतिक्रमण, पानी और अवैध निर्माण का मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने भी उठाया जा चुका है. मुख्यमंत्री भी कारवाई करने के आदेश दे चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कई ऐसे अधिकारी हैं जो मनमानी से बाज नहीं आते. यही कारण है कि अब पार्षद इन अधिकारियों को गुरुग्राम से हटाकर किसी जिले में ट्रांसफर करवाने की मांग कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details