हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में सोमवार से लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके, यहां होगी वैक्सीनेशन - sohna health department

18 जनवरी से सोहना के बाबा गुरुबचन सिंह कॉलेज में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. यहां रोजाना 100 लोगों का टीकाकरण होगा. पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों से की जाएगी.

sohna corona vaccination
sohna corona vaccination

By

Published : Jan 17, 2021, 4:01 PM IST

गुरुग्राम:सोहना में कोरोना वैक्सीन के टीके सोमवार यानी 18 जनवरी से लगाए जाएंगे. पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों से की जाएगी. जिसके बाद अन्य विभाग और लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए तिरपत कॉलोनी में बने बाबा गुरुबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. यहां रोजाना 100 लोगों का टीकाकरण होगा.

सोहना में सोमवार से लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके, देखें वीडियो

सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. नवल किशोर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन सभी कर्मियों और लोगों का डाटा तैयार कर जिला स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है जिनको वैक्सीन लगाई जानी है. उन सभी लोगों के पास फोन पर मैसेज भेज कर उनको स्थान और समय की जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढे़ं-नूंह: लिंगानुपात में हो रहा सुधार, प्रदेश में दूसरे नंबर पर पहुंचा मेवात

उन्होंने बताया कि पहले चरण में ये वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी. चाहे वो निजी अस्पतालों से हों या फिर सरकारी, सभी को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों और वैक्सीन देने वाली टीम को शामिल किया जाएगा और तीसरे चरण में पचास साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details