गुरुग्राम: देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. कोरोना को मात देने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोहना में जीडी गोयनका विश्वविद्यालय में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए शिविर लगाया.
इस शिविर में विश्वविद्यालय में कार्यरत स्टाफ व उनके परिजनों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में करीब तीन सौ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
सोहना में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लगाया गया शिविर ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: खेड़की दौला टोल प्लाजा को शिफ्ट करने पर असमंजस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीडी गोयनका विश्वविद्यालय में लगाए गए शिविर में विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर ने कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुए सभी से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध भी किया.
ये भी पढ़ें-टीबी मरीजों पर भारी पड़ी कोरोना महामारी, 50 फीसदी मरीजों की नहीं हो पाई रिपोर्टिंग