हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंतजार खत्म: गुरुग्राम में इस दिन से फिर शुरू होगा 18 प्लस का वैक्सीनेशन

गुरुग्राम में लंबे इंतजार के बाद बुधवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सरकार की ओर से गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को लगभग 13,500 हजार वैक्सीन की डोज भेजी गई हैं.

corona vaccination in gurugram
corona vaccination in gurugram

By

Published : Jun 8, 2021, 7:10 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में लगभग एक हफ्ते से ज्यादा के इंतजार के बाद 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को सरकारी केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन बुधवार से लगाई जाएगी. सरकार की ओर से गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को लगभग 13,500 हजार वैक्सीन की डोज भेजी गई हैं. जिसके बाद कल से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

दरअसल बीते एक हफ्ते से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन नहीं होने के कारण सरकारी केंद्रों पर कोरोना का टीका नहीं लगाया जा रहा था और केंद्रों से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा था. ऐसे में अब जिला स्वास्थ्य विभाग को 10 हजार कोविशील्ड और 350 कोवैक्सीन की डोज दी गई हैं. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि कल से 37 सरकारी केंद्रों पर 18 से 40 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-वायरस की रफ्तार हुई कम, गोहाना बरोदा क्षेत्र के 59 गांव हुए कोरोना मुक्त

बहरहाल वैक्सीन की कमी साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार बनी हुई है. ऐसे में सरकार की ओर से कुछ वैक्सीन की डोज जरुर दी गई हैं, लेकिन वैक्सीन की प्रक्रिया निरंतर जारी रहे इसका प्रयास सरकार को करना होगा. तभी ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे और भारत कोरोना से जंग जीत सकेगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details