गुरुग्राम: जिले में 30 पत्रकारों का कोविड-19 टेस्ट जिला स्वास्थ्य विभाग ने किया है. ये टेस्ट रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए किया गया. गनीमत की बात ये रही कि किसी भी पत्रकार कि रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी इस वक्त अपनी जान को जोखिम में डालकर फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई देने के बावजूद भी 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन ने फील्ड में जाकर रिपोर्टिंग करने वाले मीडियाकर्मियों का टेस्ट करवाया है. मंगलवार को ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का कोविड-19 का टेस्ट कराया है. राहत की बात ये रही कि सभी की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
गुरुग्राम में 30 पत्रकारों का किया गया कोविड-19 टेस्ट गुरुग्राम भी मुंबई की तरह ही मेट्रो पॉलिटिकल शहर है. जहां पर दुनिया के कई देशों के लोग रहते हैं और जनसंख्या भी ज्यादा होने के कारण कोरोना वायरस फैलने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों का टेस्ट करवाना जरूरी समझा और रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए सभी का टेस्ट किया गया. इस प्रक्रिया में सैंपल लेने के मात्र 30 मिनट में रिपोर्ट भी आ गई है.
ये भी पढ़ें- करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन
इस टेस्ट की रिपोर्ट सभी के मोबाइल पर मैसेज के द्वारा भी प्राप्त हो गई है. बता दें कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के 37 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 26 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. तो वहीं 11 लोगों का इलाज अभी चल रहा है.