हरियाणा

haryana

गुरुग्राम में लाॅकडाउन का दिखा असर, कोरोना पॉजिटिविटी रेट में 33.27 % की आई गिरावट

By

Published : Jun 2, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 10:07 PM IST

गुरुग्राम में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिला है. लॉकडाउन से पहले गुरुग्राम में कोरोना पाॅजिटिविटी रेट (gurugram corona positivity rate) 34.9 प्रतिशत था, जो अब घटकर हुआ 1.63 प्रतिशत रह गया है. वहीं गुरुग्राम में अब कोरोना के केवल 1081 एक्टिव केस हैं.

gurugram corona case reduced
gurugram corona case reduced

गुरुग्राम: साइबर सिटी में लाॅकडाउन का सकारात्मक असर देखने को मिला है. गुरुग्राम में पिछले 32 दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में 33.27 प्रतिशत की गिरावट आई है. लॉकडाउन से पहले गुरुग्राम में पाॅजिटिविटी रेट 34.9 प्रतिशत था, जो अब घटकर हुआ 1.63 प्रतिशत रह गया है.

अप्रैल में बढ़ी हुई थी कोरोना की रफ्तार

अप्रैल माह के अंत में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ता जा रहा था. ये दौर समाज में हर व्यक्ति के लिए बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा विशेषकर उन लोगों के लिए अधिक जो स्वयं कोरोना संक्रमण का शिकार हुए. चारों तरफ नकारात्मकता व डर का माहौल था क्योंकि किसी ना किसी का नजदीकी संक्रमण का शिकार हुआ था.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: नॉर्थ ईस्ट परिवार ने दाह संस्कार में मनमाने पैसे वसूलने के लगाए आरोप, परिजनों ने कि कार्रवाई की मांग

दरअसल, दिल्ली से सटे होने के कारण गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. 30 अप्रैल को सरकार ने 2 दिन के लिए वीकेंड लाॅकडाउन लगाया था. उस दिन गुरुग्राम का पाॅजिटिविटी रेट 34.9 प्रतिशत था. डबलिंग रेट 23.35 दिनों का था और कोरोना संक्रमण का ग्रोथ रेट 3.60 प्रतिशत था.

अब एक दिन में मिले केवल 86 केस

उस समय जिला का रिकवरी रेट 69.76 प्रतिशत था. अब पिछले 32 दिन से गुरुग्राम में लॉकडाउन लागू है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. अब आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 जून को पाॅजिटिविटी रेट घटकर 1.63 प्रतिशत तक पहुंच गया है और 24 घंटे के एक्टिव केस भी घटकर 86 रह गए हैं. इसी प्रकार, अब रिकवरी रेट का आंकड़ा भी बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गया है.

गुरुग्राम में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, गुरुग्राम में अब कोरोना के 1081 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 1,80,129 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 1,78,221 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं गुरुग्राम में कोरोना से अब तक 827 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान कर वसूले गए 8.54 करोड़ रुपये

Last Updated : Jun 2, 2021, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details