गुरुग्राम: साइबर सिटी में लाॅकडाउन का सकारात्मक असर देखने को मिला है. गुरुग्राम में पिछले 32 दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में 33.27 प्रतिशत की गिरावट आई है. लॉकडाउन से पहले गुरुग्राम में पाॅजिटिविटी रेट 34.9 प्रतिशत था, जो अब घटकर हुआ 1.63 प्रतिशत रह गया है.
अप्रैल में बढ़ी हुई थी कोरोना की रफ्तार
अप्रैल माह के अंत में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ता जा रहा था. ये दौर समाज में हर व्यक्ति के लिए बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा विशेषकर उन लोगों के लिए अधिक जो स्वयं कोरोना संक्रमण का शिकार हुए. चारों तरफ नकारात्मकता व डर का माहौल था क्योंकि किसी ना किसी का नजदीकी संक्रमण का शिकार हुआ था.
दरअसल, दिल्ली से सटे होने के कारण गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. 30 अप्रैल को सरकार ने 2 दिन के लिए वीकेंड लाॅकडाउन लगाया था. उस दिन गुरुग्राम का पाॅजिटिविटी रेट 34.9 प्रतिशत था. डबलिंग रेट 23.35 दिनों का था और कोरोना संक्रमण का ग्रोथ रेट 3.60 प्रतिशत था.