गुरुग्राम: एक तरफ जहां देश में कोरोना महामारी धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रही है. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोविड 19 से जंग लड़ रहे कोरोना मरीजों का वीडियो सामने आया है. जिससे देखकर आपका दिल ना सिर्फ खुश हो जाएगा, बल्कि कोरोना के प्रति आपका डर थोड़ा कम जरूर होगा.
दरअसल, गुरुग्राम के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज डांस करते हुए नजर आए. आपको बता दें बीते दिनों गुरुग्राम की सब्जी मंडी से आढ़ती और सब्जी का काम करने वाले व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिनकों कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती किया गया है. ये मरीज ना सिर्फ दूसरे मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं. वहीं डांस करके दूसरे मरीजों को भी खुश करने का काम कर रहे हैं.