गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक है. ऐसे में जहां हर एक पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से परेशान लोग चुनाव बहिष्कार का भी ऐलान कर रहे हैं. ऐसा ही मामला गुरुग्राम से सामने आया है. जहां जानी-मानी सोसाइटी के लोगों ने वोट नहीं देने का ऐलान किया है.
टूटी सड़कों से परेशान क्रोना सोसाइटी के निवासी
साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 37 इलाके में हाईटेक सोसाइटी क्रोना ओप्टस अपार्टमेंट हैं. इस सोसाइटी के निवासियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. लोगों की माने तो उन्होंने 5 साल पहले करोड़ों रुपये जमा कर इस हाईटेक सोसाइटी में घर खरीदा था, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी उनकी सोसाइटी के बाहर टूटी रोड हैं.