हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इटली की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुई मौत - gurugram corona positive case

इटली की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ये पता लगा रहा है कि महिला की मौत कोरोना के कारण हुई है या नहीं.

कोरोना संक्रमित महिला की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुई मौत
कोरोना संक्रमित महिला की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुई मौत

By

Published : Apr 9, 2020, 10:00 PM IST

गुरुग्राम: गुरुवार को इटली की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला की मेदांता अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

दरअसल, इटली के 14 लोगों को बीती 4 मार्च को भारत सरकार के अनुरोध पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में इनका इलाज चल रहा था.

कोरोना संक्रमित महिला की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुई मौत, देखें वीडियो

इनमें से 11 लोग ठीक होकर लौट चुके हैं, जबकि 3 अन्य का मेदांता में ही इलाज चल रहा था. ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. महिला की उम्र 75 साल बताई जा रही है.

वहीं, जिला प्रशासन अब मौत की जांच कर रहा है कि महिला की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है या फिर और किसी वजह से. इस मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव का कहना कि मृतक कोरोना पॉजिटिव थी, लेकिन उसकी मौत का कारण शायद हार्टअटैक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details