हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम के वजीरपुर गांव में कोरोना ने दी दस्तक, अब तक 7 से 8 मरीजों की हुई पुष्टि - गुरुग्राम गांव कोरोना अपडेट

देशभर में कोरोना अपने चरम सीमा पर है हरियाणा के कई गांव में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है. वहीं अब साइबर सिटी गुरुग्राम के वजीरपुर गांव में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.

Gurugram corona update
गुरुग्राम के वजीरपुर गांव में कोरोना ने दी दस्तक

By

Published : May 9, 2021, 7:59 AM IST

Updated : May 9, 2021, 8:57 AM IST

गुरुग्राम : देशभर में कोरोना अपने चरम सीमा पर है, जहां पहले शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा था तो वहीं अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंच गया है. हरियाणा के कई गांव में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं अब साइबर सिटी गुरुग्राम के वजीरपुर गांव में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.


बता दें कि गुरुग्राम के वजीरपुर गांव की आबादी लगभग 3000 से ज्यादा है. पिछले साल यहां लोग बेहद एहतियात के साथ लोग रह रहे थे, लेकिन इस साल कोरोना ने इस गांव में भी दस्तक दे दी है. अब तक वजीरपुर गांव में 7 से 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत भी हो गई. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जो कोरोना मरीज मिले हैं. वह अधिकतर नौकरी करते हैं और वह नौकरी करने के लिए शहरी क्षेत्र में जाते हैं.

ये भी पढ़े:सोनीपत का ये गांव हुआ हॉटस्पॉट घोषित, टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैयार

जिसके चलते कोरोना ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचा है. टीकाकरण की बात की जाए तो अब तक वजीरपुर गांव में पांच बार टीकाकरण अभियान चलाया जा चुका है. कोशिश यही थी कि ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों को टीका लगवाया जा सके. ऐसे में अब एक बार फिर टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.


ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जिस तेजी से देश और प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. उससे ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार खतरा बना हुआ है.

Last Updated : May 9, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details