गुरुग्राम : देशभर में कोरोना अपने चरम सीमा पर है, जहां पहले शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण देखने को मिल रहा था तो वहीं अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंच गया है. हरियाणा के कई गांव में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं अब साइबर सिटी गुरुग्राम के वजीरपुर गांव में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.
बता दें कि गुरुग्राम के वजीरपुर गांव की आबादी लगभग 3000 से ज्यादा है. पिछले साल यहां लोग बेहद एहतियात के साथ लोग रह रहे थे, लेकिन इस साल कोरोना ने इस गांव में भी दस्तक दे दी है. अब तक वजीरपुर गांव में 7 से 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत भी हो गई. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जो कोरोना मरीज मिले हैं. वह अधिकतर नौकरी करते हैं और वह नौकरी करने के लिए शहरी क्षेत्र में जाते हैं.