गुरुग्राम: जिले में बढ़ते कोरोना कहर के चलते होटलों को भी आइसोलेशन सेंटर बनाने की नौबत आ गई है. बता दें कि गुरुग्राम के उपायुक्त यश गर्ग ने कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 12 सेल्फ पेड और 5 गवर्नमेंट पेड सुविधाओं सहित कुल 17 आइसोलेशन सुविधाओं को अधिसूचित किया है. उपायुक्त ने इनके रेट भी निर्धारित कर दिए हैं.
गुरुग्राम में कोरोना के ज्यादातर मरीज ऐसे आ रहे हैं जिनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है.लेकिन टेस्ट में रिपोर्ट पाॅजिटिव आ रही है.स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.होम आइसोलेशन के लिए मरीज को अलग कमरा और अलग शौचालय चाहिए. लेकिन कुछ घरों में इसके लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है. ऐसे मरीजों के लिए जिला प्रशासन ने अन्य स्थानों पर आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई है.जिसके लिए मरीज को चार्ज भी नहीं देना पडे़गा.
ये भी पढ़ें:कैसे जीतेंगे जंग? कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे लोग