गुरुग्राम: पूरा देश कोरोना के बढ़ते मामलों से खौफ में है. अब हर रोज देश में औसतन 90 हजार कोरोना के नए केस दर्ज किए जा रहे हैं और पूरे विश्व में कोरोना के मामले में भारत दूसरे नंबर पर आ चुका है. वैक्सीन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं फिलहाल सतर्कता के अलावा कोई इलाज नजर नहीं आ रहा. दिल्ली से सटे गुरुग्राम का भी कोरोना से बुरा हाल है.
साइबर सिटी में अब हर दिन सौ से दो सौ तक कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच राहत वाली बात ये है कि रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को गुरुग्राम में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 159 थी.
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग लगातार इस बात को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है कि अब लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की आवश्कता है. गुरुग्राम में अभी तक 140 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं अब इस बढ़ते आंकड़े को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि सावधानी ही एक उपाय है, जिससे लोग कोरोना से बच सकते हैं.
गुरुग्राम में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमण, देंखे रिपोर्ट गुरुग्राम में अब तक कुल 13 हजार 726 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 17 हजार 177 लोगों के सैंपल निगेटिव आए हैं. गुरुग्राम में पिछले एक महीने में कोरोना के केस में कमी दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. गुरुग्राम के सीएमओ का कहना है कि अब लोगों को और सचेत रहने की जरूरत है. फिलहाल राहत की बात ये है कि अब गुरुग्राम में कुल एक्टिव केस 1760 हैं. वहीं रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार है.
पढ़ें- कृषि अध्यादेश को लेकर सरकार पर बरसे हुड्डा, किसान आंदोलन का किया समर्थन