हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना की दस्तक, गुरुग्राम में कुल मरीजों की संख्या हुई 4, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Haryana Corona Update

Corona Increase in Gurugram: हरियाणा में कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 5 दिनों में 200 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए थे. गुरुग्राम में दो और नए केस मिले हैं. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 4 हो गई है.

Corona Increase in Gurugram
Corona Increase in Gurugram

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 7:20 PM IST

गुरुग्राम:देशभर में कोरोना की वापसी हो गई है. नए रूप के साथ कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दो और नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. बता दें कि 5 दिनों के भीतर गुरुग्राम में चार मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारियों की मानें तो दो नए संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है. जिसमें एक 36 साल का पुरुष है जबकि दूसरी 32 साल की महिला है. दोनों ही इंडोनेशिया से वापस लौटे थे जो जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं.

खतरनाक है कोरोना की रफ्तार: नोडल अधिकारी डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि दोनों संक्रमितों को उनके परिजनों समेत आइसोलेट कर दिया गया है. केरल में कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 102 कोरोना मरीजों का कोविड टेस्ट किया गया है. इनमें से 38 मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है. जबकि 64 मरीजों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है.

कोरोना का नया वेरिएंट है खतरनाक

देश में कोरोना से चार लोगों की मौत: बता दें कि देशभर में कोरोना के अब तक 752 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा, एक्टिव केसों की कुल संख्या 3 हजार के पार बताई जा रही है. लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना से अब तक करीब 11 हजार लोगों की मौत, नए वैरिएंट JN.1 के बीच जानिए क्या है प्रदेश का ताजा हाल

ये भी पढ़ें:Covid19 : इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले

Last Updated : Dec 24, 2023, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details