गुरुग्राम:देशभर में कोरोना की वापसी हो गई है. नए रूप के साथ कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दो और नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. बता दें कि 5 दिनों के भीतर गुरुग्राम में चार मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारियों की मानें तो दो नए संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है. जिसमें एक 36 साल का पुरुष है जबकि दूसरी 32 साल की महिला है. दोनों ही इंडोनेशिया से वापस लौटे थे जो जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं.
खतरनाक है कोरोना की रफ्तार: नोडल अधिकारी डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि दोनों संक्रमितों को उनके परिजनों समेत आइसोलेट कर दिया गया है. केरल में कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 102 कोरोना मरीजों का कोविड टेस्ट किया गया है. इनमें से 38 मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है. जबकि 64 मरीजों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है.