गुरुग्राम: एक बार फिर से गुरुग्राम में कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन (haryana health bulletin) के मुताबिक हरियाणा में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 23 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से अकेले गुरुग्राम से 11 नए मरीज सामने आए हैं. इसके 5 मरीज करनाल से, 4 मरीज पंचकूला से, 2 मरीज फरीदाबाद से, 1 मरीज रोहतक से मिला है.
प्रदेश में कुल 17 जिले ऐसे हैं, जहां शनिवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. शनिवार को साइबर सिटी में 11 नए कोरोना मरीज (corona cases in gurugram) सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 9 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 99 है. इसके अलावा हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 41 लाख 93 हजार 628 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.