हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ता कोरोना संक्रमण: गुरुग्राम में दो दिन में 600 से ज्यादा नए मामले आए सामने - गुरुग्राम कोरोना एक्टिव केस

गुरुग्राम में बीते 2 दिन में 604 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है.

gurugram corona update
gurugram corona update

By

Published : Mar 30, 2021, 3:33 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मार्च महीने की शुरूआत के साथ ही कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़ों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है.

गुरुग्राम में बीते 2 दिन में 604 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है. अब गुरुग्राम में रोजाना 4500 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं होली के दिन भी गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने 3600 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये हैं.

दरअसल, देश भर के साथ-साथ गुरुग्राम में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव की मानें तो कोरोना के बढ़ते संक्रमण का सबसे बड़ा कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है.

गुरुग्राम में दो दिनों में 600 से ज्यादा नए मामले आए सामने

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ में कोरोना का कहर जारी, प्रशासन ने शहर के 25 कंटेनमेंट जोन किए घोषित

कोरोना वैक्सीन आने के बाद गुरुग्राम के लोग लापरवाह हुए हैं. वहीं साइबर सिटी गुरुग्राम में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से लोग आते हैं और ज्यादा ट्रांसपोर्टेशन होने की वजह से भी गुरुग्राम में मामले बढ़ रहे हैं.

सिविल सर्जन ने बताया कि गुरुग्राम से लगते बॉर्डर और मॉल्स पर स्क्रीनिंग और एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है और कोरोना पर काबू पाने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं और सावधानी बरतें.

ये भी पढें-गुरुग्राम में गिरे फ्लाईओवर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बाल-बाल बची बाइक सवार की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details