गुरुग्राम:देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में कांग्रेस देशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम के कमान सराय में कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया और हाथों में तख्तियां लेकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज देश में लोग मंदी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का नुकसान सबसे ज्यादा एग्रीकल्चर सेक्टर को हो रहा है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन ये भी पढ़ें: तेल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का हल्ला-बोल, फरीदाबाद में धरना प्रदर्शन
कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के चलते दूसरी चीजें भी महंगी हो रही हैं, लेकिन बीजेपी नेता हैं जो अपने कार्यालयों में बैठे हुए हैं.उन्होंने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं.
गौरतलब है कि देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.