हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस की बस यात्रा का आगाज, कैसी रही इसकी गति, देखिए इस रिपोर्ट में... - haryana news

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने बस यात्रा की शुरुआत कर दी है. साइबर सिटी गुरुग्राम से शुरु हुई यात्रा में हरियाणा कांग्रेस के वे तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए, जो अब तक गुटबाजी के चलते एक-दूसरे के सामने आने से कतरा रहे थे.

कांग्रेस की बस यात्रा का आगाज

By

Published : Mar 26, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 10:16 PM IST

गुरुग्राम/चंडीगढ़: आखिर लंबी जद्दोजहद और माथापच्ची के बाद हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने बस यात्रा की शुरुआत कर दी है. साइबर सिटी गुरुग्राम से शुरु हुई यात्रा में हरियाणा कांग्रेस के वे तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए, जो अब तक गुटबाजी के चलते एक-दूसरे के सामने आने से कतरा रहे थे.

कांग्रेस की बस यात्रा का आगाज

वजह साफ है, आलाकमान चाहता है कि मतदाताओं के बीच किसी भी सूरत में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि हरियाणा प्रदेश में नेताओं के बीच आपसी मन-मुटाव है. यही वजह है कि गुरुग्राम-बादशाहपुर-सोहना होते हुए प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से इस परिवर्तन यात्रा का आगाज हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी और सीनियर कांग्रेस लीडर गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में हुआ.

यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष अशोक तंवर, रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक दल की नेता किरण चौधरी, पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा जैसे जाने-माने नेता भी शामिल थे.

इस यात्रा के जरिए सभी नेताओं मौजूदा सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए. नेताओं ने ये वादे भी किए कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राहुल गांधी गरीब लोगों को साल में 72 हजार रुपये देंगे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जोरदार लहजे में कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, प्रदेश में आपसी भाईचारा खराब हुआ, दंगे हुए, महिलाओं के साथ अत्याचार, बेरोजगारों के साथ विश्वासघात हुआ.

इसलिए प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार से निजात दिलाने के लिए और प्रदेश में अमन-शांति के लिए कांग्रेसी नेता सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में इस तरह की कामयाब यात्राएं कर, चुनाव में सफलता हासिल कर चुकी है. लेकिन इस बात को कहना भी गलत नहीं होगा कि हरियाणा के मतदाताओं का मिज़ाज ना केवल दक्षिणी राज्यों से जुदा है, बल्कि जिस तरह से बीते दिनों सियासी गहमागहमी राज्य में हुई है, उसके बाद फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी कि ऊंट किस करवंट बैठेगा.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 5 साल भाजपा का डटकर मुकाबला किया है, लेकिन अब इस जन विरोधी सरकार को चलता करने का वक्त आ गया है.

विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने भी इस यात्रा के जरिए जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि विधान सभा में सरकार द्वारा पारित किए गए पीएलपीए बिल से यह साबित हो गया कि इस सरकार की जड़ें करप्शन में कितनी गहरी हैं. किरण नेये भी कहा कि भाजपा ने किसानों को उचित मुआवजा देने वाले कानून को तोड़ा, किसानों की कर्जमाफी का विरोध किया, गब्बर सिंह टैक्स् लगाया, नोटबंदी जैसे घोटाले पिछले पांच साल में किए.

Last Updated : Mar 26, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details