हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम पहुंचे कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना - कांग्रेस नेता विवेक बंसल

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल (vivek bansal) ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो वादे और दावे किए गए थे वह धरातल पर बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं.

vivek bansal in gurugram
vivek bansal in gurugram

By

Published : Apr 13, 2022, 5:47 PM IST

गुरुग्राम: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल (vivek bansal) बुधवार को गुरुग्राम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विवेक बंसल ने कहा कि सरकार की तरफ से जो वादे और दावे किए गए थे वह धरातल पर बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसका असर न केवल ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री पर दिख रहा है बल्कि आम जनता की जेब पर भी नजर आने लगा है.

विवेक बंसल ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और इस बीच बीजेपी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. कांग्रेस लगातार लोगों की आवाज सुनकर इन मुद्दों को उठा रही है. विवेक बंसल ने कहा कि एक तरफ आज सब्जियां महंगी हो रही हैं जिसने लोगों की रसोई का जायका बिगाड़ दिया है तो वहीं दूसरी तरफ सीमेंट और कंस्ट्रक्शन की सामग्री भी इतनी महंगी हो चुकी है कि आज लोगों को अपना आशियाना बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक, सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा

वहीं इस मौके पर विवेक बंसल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बढ़ती हुई महंगाई को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी ये कहा कि वह लोगों के बीच जाकर इन मुद्दों को बखूबी उठाएं. वहीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के इस्तीफे के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर विवेक बंसल ने चुप्पी साध ली.

ये भी पढ़ें- पंजाब में AAP की जीत के बाद हरियाणा कांग्रेस में खलबली, दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी करेंगे बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details