गुरुग्राम: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल (vivek bansal) बुधवार को गुरुग्राम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विवेक बंसल ने कहा कि सरकार की तरफ से जो वादे और दावे किए गए थे वह धरातल पर बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले काफी समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसका असर न केवल ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री पर दिख रहा है बल्कि आम जनता की जेब पर भी नजर आने लगा है.
विवेक बंसल ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और इस बीच बीजेपी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. कांग्रेस लगातार लोगों की आवाज सुनकर इन मुद्दों को उठा रही है. विवेक बंसल ने कहा कि एक तरफ आज सब्जियां महंगी हो रही हैं जिसने लोगों की रसोई का जायका बिगाड़ दिया है तो वहीं दूसरी तरफ सीमेंट और कंस्ट्रक्शन की सामग्री भी इतनी महंगी हो चुकी है कि आज लोगों को अपना आशियाना बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.