गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार कांग्रेस को जोर का झटका लगा है. दरअसल कांग्रेस नेत्री और महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष सुमन दहिया ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का कमल थाम लिया है. सुमन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बीजेपी में शामिल कराया. सुमन दहिया महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष रह चुकी हैं और बीते काफी समय से कांग्रेस का हिस्सा थीं. लेकिन उन्होंने अब कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है.
इस अवसर पर सुमन ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी और देश की हित में कार्य करने वाली पार्टी है . उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस में होने वाली गुटबाजी के कारण कांग्रेस को छोड़ा. सुमन ने कहा कि कांग्रेस आज के समय में हुड्डा गुट और तंवर गुट के कारण खत्म हो गई है. वहीं हुड्डा को तवज्जो मिलने पर उन्होंने कहा कि मुझे यकीन हो गया कि कांग्रेस में रहते हुए वो कभी भी जनता की सेवा नहीं कर सकती. इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है और अब वह बीजेपी में रहकर जनता की सेवा करेंगी.