हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू किया 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान - congress new campaign haryana assembly election

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत हर व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

विधानसभा चुनाव

By

Published : Sep 27, 2019, 5:13 PM IST

गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हैं. जिसके तहत सभी पार्टियां हर वोटर तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. बीजेपी ने जनता तक पहुंचने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की, तो वहीं अब कांग्रेस भी पूरी तरह से मैदान में उतरने के लिए अभियान की शुरुआत कर रही है.

'पहले रिपोर्ट फिर वोट'
दरअसल कांग्रेस ने गुरुग्राम से 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत कांग्रेस हर व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस अभियान के तहत लोग एक नंबर पर फोन कर कांग्रेस को अपनी राय दे सकते हैं.

हर वर्ग मनोहर सरकार से परेशान है- कुमारी सैलजा
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अजय यादव भी मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मनोहर सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में हर वर्ग का व्यक्ति मनोहर सरकार से परेशान है. कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में पुलिस की गोली से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

कांग्रेस ने शुरू किया पहले रिपोर्ट फिर वोट अभियान, देखें वीडियो

गुरुग्राम में 150 से ज्यादा कंपनियां हुई बंद- सैलजा
साथ ही उन्होंने मनोहर लाल सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है. उन्होंने आर्थिक मंदी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि गुरुग्राम में 150 से ज्यादा कंपनियां बंद हो गई है जिससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

मनोहर सरकार ने 9% वैट को किया 18%- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस मौके पर खट्टर सरकार को इवेंट मैनेजमेंट वाली सरकार बताते हुए जमकर निशाना साधा. हुड्डा ने कहा कि मनोहर सरकार ने हरियाणा में 9% वैट बढ़ाकर 18% कर दिया है. जहां हुड्डा सरकार में डीजल दिल्ली से हरियाणा में सस्ता था वहीं मनोहर सरकार में सब उल्टा है.

'नोटबंदी से आई देश में आर्थिक मंदी'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन बीजेपी ने कोई कर्ज माफ नहीं किया. साथ ही नोटबंदी पर हुड्डा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि नोटबंदी बिना योजना के लागू किया गया. जिससे आज पूरे देश में मंदी है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलाने पर अड़े राव इंद्रजीत, कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details