हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी सुखबीर कटारिया बोले, 'हुड्डा ने विकास किया तो मनोहर ने विनाश' - सुखबीर कटारिया ने बीजेपी पर साधा निशाना

गुरुग्राम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने शहर में रैली निकाली. खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि इस चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

sukhbir kataria targeted BJP

By

Published : Oct 18, 2019, 7:44 AM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने शहर में रैली निकाली. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुखबीर कटारिया ने कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा विकास की नई ऊंचाइयों को पार करेगा.

खट्टर सरकार पर साधा निशाना

खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि इस चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में विकास नहीं बल्की विनाश किया है.

सुखबीर कटारिया ने कहा मनोहर सरकार ने किया विनाश, देखें वीडियो

'मनोहर सरकार ने किया हरियाणा का विनाश'

सुखबीर कटारिया ने हुड्डा सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास किया तो वहीं बीजेपी सरकार ने गुरुग्राम का विनाश किया. कटारिया ने ये भी कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा.

कटारिया पहले निर्दलीय लड़े थे चुनाव
आपको बता दें कि साल 2009 में सुखबीर कटारिया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव लड़े थे और जीत भी दर्ज की थी. उसके बाद सुखबीर कांग्रेस में शामिल हो गए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दूसरे कार्यकाल में वो राज्य मंत्री भी बने.

हालांकि सुखबीर 2014 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए थे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. इस बार सुखबीर कटारिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जीत की जुगत में जुटे हैं. ऐसे में देखना होगा कि सुखबीर कटारिया को इस बार गुरुग्राम की जनता अपना विधायक बनाती है या नहीं.

ये भी जाने- अंबाला में तैनात होगा पहला राफेल विमान, राजनाथ ने ओम लिखने पर आलोचना करने वालों पर बोला हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details