गुरुग्राम: कांग्रेस की ओर से देशभर के कांग्रेस मुख्यालयों में स्थापना दिवस मनाया गया. सोहना में भी कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने शिरकत की.
सोहना में मनाया गया कांग्रेस का स्थापना दिवस
सोहना में आयोजित स्थापना दिवस के मौके पर हरियाणा के प्रभारी कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी मजदूर विरोधी है. बीजेपी के कार्यकाल में लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं. व्यापार चौपट हो गए हैं.
CAA पर गुलाम नबी आजाद का बयान
CAA पर कांग्रेस के स्टैंड पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरा देश नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में खड़ा है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी कांग्रेस पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि आज के समय अगर कांग्रेस इतनी सक्षम होती तो उसके पास 550 सीटों में से 525 सीटें होती और मोदी के पास मात्र दो ही सीटें होती.