हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विवादों में घिरी एकता कपूर की XXX-2 वेब सीरीज, गुरुग्राम पुलिस चौकी में दी गई शिकायत - एकता कपूर न्यूज

मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन ने एकता कपूर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी है. इस शिकायत में उन्होंने एकता कपूर से उनकी आने वाली वेब सीरीज से आपत्तिजनक कंटेंट हटाने की चेतावनी दी है.

complaint filed against ekta kapoor in palam vihar gurugram for xxx-2 web series
विवादों में घिरी एकता कपूरी की XXX-2 वेब सीरीज

By

Published : Jun 4, 2020, 9:16 PM IST

गुरुग्राम:फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की नई वेब सीरीज ट्रिपल एक्स 2 विवादों में आ गई है. एकता कपूर के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज में सैन्य जवानों के परिवार को लेकर फिल्माए गए अश्लील सीन और डायलॉग पर पूर्व सैनिकों ने कड़ी आपत्ति जताई है. मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन ने पालम विहार पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन ने शिकायत में कहा कि हम फिल्मों या वेब सीरीज का विरोध नहीं कर रहे हैं. हमारा विरोध उसमें दिखाए जाने वाले कंटेनर से हैं. उन्होंने बताया कि वेब सीरीज के बहाने एकता कपूर ने देश सेवा में न्योछावर होने वाले सैन्य कर्मियों को लेकर आपत्तिजनक चीजें दिखाई है.

क्या है सीरीज में ?

सीरीज में यह दिखाया गया है कि जब सैनिक अपनी ड्यूटी पर जाता है तो उसकी पत्नी किसी गैर के साथ संबंध बनाती है. सीरीज में सैन्य अधिकारी की वर्दी फाड़ी जाती है. जिस पर अशोक स्तंभ भी लगा हुआ है. आपत्ति दर्ज करवाने वालों का कहना है कि यह सेना और सैन्य कर्मियों का अपमान है.

एकता कपूर को दी कंटेंट हटाने की चेतावनी

मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन ने एकता कपूर को चेतावनी दी है कि अगर एकता कपूर ने वेब सीरीज से आपत्तिजनक कंटेंट और सीन नहीं हटाया तो इसके खिलाफ आंदोलन मुखर करेंगे. वहीं पालम विहार थाना पुलिस को दी शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस मामले ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये पढ़ें-युवराज सिंह के खिलाफ हिसार में दी गई शिकायत, दलित भावनाओं को आहत करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details