गुरुग्राम:जरा सोचिए आप परिवार के साथ रात को सो रहे हैं और आपके आस पास जानलेवा सांप घूम रहा हो, सोचकर ही कितना भयानक लगता है, लेकिन गुरुग्राम (Gurugram) के एक परिवार ने इस स्थिति का सामना किया है. सोमवार रात को गुरुग्राम के मानेसर (Gurugram Manesar) एरिया में पूरा परिवार अपने घर में सोया, लेकिन सुबह होते ही घर की मुखिया को अजीब आवज आने लगी. घर के मुखिया ने जब कमरे के कौने में फर्श पर देखा उसके होश उड़ गए.
कमरे के कौने से आने वाली आवाज कुछ और नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में शुमार कोबरा (Cobra Snake in House) की फुफकार थी. कोबरा देख कर घर के मालिक की तो होश ही उड़ गए. शख्स ने अपने पूरे परिवार को इस बारे में जानकारी दी और घर खाली कर दिया. कोबरा बेखौफ हो फर्श पर रेंगता रहा. घर में सांप होने की खबर से आस-पास रहने वाले लोगों में भी दहशत फैल गई.
कमरे में सांप पकड़ते हुए स्नेक कैचर, देखिए वीडियो ये पढ़ें-हरियाणा के स्कूल में मिला सबसे जहरीला कोबरा! डसने पर 1 घंटे में हो जाती है मौत
कुछ देर बाद स्नेक कैचर को सूचना दी गई. जिसके बाद स्नेक कैचर ने घर में आकर सांप को पकड़ा और जंगल में जाकर छोड़ कर आए. बता दें कि सावन और भादो के बरसाती सीजन में साइबर सिटी और उसके आसपास के इलाको में लगातार जहरीले सांप कॉलोनियों में मिल रहे हैं. ज्यादातर इलाकों में कोबरा और कॉमन करैत मिल रहे हैं. ये दोनों ही सांप भारत में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों में से हैं, जिनके काटने के एक घंटे बाद इलाज नहीं मिलने पर पीड़ित की मौत हो सकती है. ये सांप ज्यादातर गांवों, जंगलों या फिर नदियों के किनारे पाए जाते हैं. इनके काटने से हर साल औसतन 12,000 से 13,000 लोगों की मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें- ये हैं भारत के 5 सबसे खतरनाक सांप, हर साल हजारों लोगों को बनाते हैं शिकार