सिद्दू मूसेवाला की मौत के बाद मुख्यमंत्री का दलेर मेहंदी के साथ होने वाला कार्यक्रम हुआ रद्द - haryana latest news
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कल 30 मई, 2022 को गुरुग्राम में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के साथ होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है. इस बात की जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है.
गुरूग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले थे. ये प्रोग्राम पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के साथ गुरूग्राम में होने वाला था, लेकिन इससे पहले पंजाबी सिंगर की सिद्धू मूसेवाली की मृत्यु की खबर आ गई. इस वजह से इस कार्यक्रम को अब रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है. उन्होंने कहा कि आज प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दुखद मृत्यु के बाद शोक स्वरूप इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है. गौरतलब है कि 30 मई, 2022 को गुरुग्राम में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और दलेर मेहंदी द्वारा हरियाणा के विकास कार्यों पर बना गाना लॉन्च किया जाना था.