हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम के कैमरा म्यूजियम को इंटरनेशनल स्तर पर किया जाएगा विकसित, सीएम ने किया दौरा - कैमरा म्यूजियम गुरुग्राम

कैमरा म्यूजियम में पहुंचने के बाद सीएम मनोहर लाल ने लोगों को ये भी आश्वासन दिया कि इस म्यूजियम को अब हरियाणा सरकार हरियाणा टूरिज्म के साथ जुड़ेगा और यहां तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके लिए लोगों की सुविधा के लिए यहां बस सेवा शुरू की जाएगी.

CM Manohar Lal visits Camera Museum in Gurugram
CM Manohar Lal visits Camera Museum in Gurugram

By

Published : Feb 16, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 6:45 PM IST

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-28 और 30 कैमरा म्यूजियम का निरीक्षण किया. उन्होंने देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए एथलेटिक ट्रैक का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंंह हुड्डा पर निशाना साधा. सीएम मनोहर लाल सुबह करीब 11:00 बजे सेक्टर-28 कैमरा म्यूजियम पहुंचे. ये गुरुग्राम का पहला ऐसा म्यूजियम है जिसमें 100 साल से भी पुराने कैमरे रखे गए हैं. यही नहीं इस तरह का पूरे देश में ये पहला कैमरा म्यूजियम है.

कैमरा म्यूजियम में पहुंचने के बाद सीएम मनोहर लाल ने लोगों को ये भी आश्वासन दिया कि इस म्यूजियम को अब हरियाणा सरकार हरियाणा टूरिज्म के साथ जुड़ेगा और यहां तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके लिए लोगों की सुविधा के लिए यहां बस सेवा शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेश से आने वाले लोग भी इस कैमरा म्यूजियम का दीदार कर पाएंगे. इस कैमरा म्यूजियम में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का भी कैमरा है. जो लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है.

गुरुग्राम के कैमरा म्यूजियम को इंटरनेशनल स्तर पर किया जाएगा विकसित

सीएम मनोहर लाल ने कैमरा म्यूजियम के बाद ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बनाए गए एथलेटिक ट्रैक का भी निरीक्षण किया ये हरियाणा का एकमात्र ऐसा ट्रैक है जो सिनथेटिक ट्रैक है. यहां पहुंचकर सीएम मनोहर लाल ने खेल विभाग के अधिकारी और जिला अधिकारियों को आदेश जारी किए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खेल के दौरान खिलाड़ियों को किस तरह की असुविधा ना हो. उन बातों को भी ध्यान में रखकर स्टेडियम में जो भी समस्याएं हैं उनका निवारण जल्द किया जाए.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में हार पर बोले सीएम- किसे रखना है और किसे हटाना है इसका फैसला जनता करती है

सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो बीजेपी से क्या 100 दिन के कार्यों का हिसाब मांगते हैं. बीजेपी सरकार ने 100 दिन में इतने कार्य किए हैं जो उन्होंने पिछले 10 सालों में भी नहीं किए. सीएम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते हुए 10 साल लोगों के विकास कार्यों के बारे में नहीं सोचा बल्कि सीएलयू करने में लगे रहे और ये आंकड़े गिनते रहे कि कितनी सीएलयू बची है और कितनी सीएलयू और करानी है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details