गुरुग्राम:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज का हाल जाना. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने डॉक्टरों से अनिल विज के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
अनिल विज की सेहत में सुधार
कोरोना संक्रमित अनिल विज के स्वास्थ्य में सुधार आया है. अनिल विज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती हैं. जहां उनका कोरोना का इलाज किया जा रहा है. मेदांता द्वारा जारी अनिल विज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है.
ये भी पढे़ं-गुरुग्राम: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार, देखिए मेडिकल बुलेटिन
इससे पहले, 15 दिसंबर को कोरोना संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज को पीजीआईएमएस रोहतक से मेदांता रेफर कर दिया गया था. दो बार प्लाज्मा और अन्य दवाएं देने के बाद भी उनके फेफड़ों में संक्रमण बना हुआ था.