हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में एक हजार करोड़ की लागत से बनेगा शीतला माता मेडिकल कॉलेज - गुरुग्राम सीएम मनोहर लाल बैठक

सीएम मनोहर लाल ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज जीएमडीए की बैठक ली इस बैठक में सीएम मनोहर लाल अधिकारियों से कई योजनाओं पर चर्चा की और जीएमडीए की इनकम को भी बढाने के लिए योजना तैयार की गई हैं.

gurugram cm meeting
gurugram cm meeting

By

Published : Dec 8, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 12:54 PM IST

गुरुग्राम: सीएम मनोहर लाल ने गुरूग्राम के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए गुरूग्राम के हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई बढाई गई जिसमें 2 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत आएगी. ये सड़क करीब ढाई किलो मीटर की है जिसे अब 21 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर की करने का निर्णय लिया है.

एक हजार करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज

वही मैट्रो के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई. चार चरणों मे जो काम होना है उसे 2025 तक पूरा किया जाए इसपर भी अधिकारियों से जानकारी ली गई. इसके अलावा सीपीआर पर 135 करोड़ रुपए की लागत से ड्रेन का निर्माण किया जाएगा. जिसे सीधे नजफगढ़ ड्रेन से मिलाया जाएगा. गुरूग्राम में पिछले काफी समय से मैडिकल कॉलेज को लेकर जो योजना चल रही है उसमें 750 बैड का शीतला माता मैडिकल कॉलेज बनाया जाएगा जिसमे करीब 1 हजार करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.

ये भी पढ़ें:भारत बंद: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर हालात सामान्य, ट्रैफिक भी स्मूथ

उन्होंने कहा कि जीएमडीए की जो 200 बसें गुरूग्राम के लिए खरीदी गई थी उसमें से 40 बसे फरीदाबाद को दी जाएंगी. जीएमडीए के विकास कार्यों में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया और किस तरह से जीएमडीए की इनकम बढ़े उसपर भी विस्तार से चर्चा हुई. वही किसान आंदोलन पर सीएम मनोहर लाल ने बोलते हुए कहा कि इस आंदोलन में आज जो भारत बंद का एलान किसानों ने किया था वो पूरे हरियाणा में शांति पूर्ण रहा है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details