गुरुग्राम:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार देर रात सेक्टर-39 में स्थित गुरुग्राम नगर निगम (gurugram nagar nigam) दफ्तर में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम में जाकर रात में शहर में साफ-सफाई के लिए लगाई गई गाड़ियों और कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की और ड्यूटी रॉस्टर भी देखा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारी से पूछा कि इस समय ड्यूटी पर कितने कर्मचारी होने चाहिए और कितनी सफाई मशीन लगी हुई हैं, उनकी मॉनिटरिंग कैसे की जा रही है. नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि गुरुग्राम शहर में साफ सफाई के लिए 13 गाड़ियां चल रही हैं, सफाई का कार्य रात 10 बजे शुरू होता है. मुख्यमंत्री ने वहीं से फोन पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त से भी बात की और साफ सफाई व ड्यूटी रॉस्टर के बारे में पूछताछ की. हालांकि ड्यूटी रॉस्टर को लेकर अधिकारी सीएम को सही जवाब नहीं दे पाए.