गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरल लाल खट्टर ने शुक्रवार को हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक अंडरपास और फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन (Huda city center metro station underpass inauguration) किया. इसके अलावा सेक्टर 111 से सेक्टर 115 की जलापूर्ति के लिए प्रणाली का भी उद्घाटन किया. गुरुग्राम को जाम से निजात दिलाने और लोगों का सफर सुहाना हो, इसके लिए शुक्रवार को एक फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की तरफ से इन परियोजनाओं को पूरा करवाया गया है.
पिछले काफी समय से लगातार उठ रही मांग के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके निर्माण के आदेश जारी किए थे. इन कार्यों पर 52 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत आई है. जिससे मेट्रो स्टेशन के पास के क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. जिसके तहत 750 मीटर लंबाई का चार लेन का अंडरपास बनाने के अलावा, सिग्नेचर टॉवर व इफको चौक पर दो फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं. इनके साथ मेट्रो स्टेशन के सामने एक फलाईओवर का निर्माण भी करवाया गया है.
इसके अलावा गुरूग्राम में सेक्टर 111 से सेक्टर 115 में रहने वाले लोगों को बेहत्तर पेयजल आपूर्ति का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने पेयजल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन (Manohar Lal inaugurates development works in Gurugram) किया है. इस जल आपूर्ति परियोजना पर 10 करोड़ 6 लाख रूपए की लागत आई है. इस परियोजना से सन 2031 तक की लगभग 93 हजार जनसंख्या को नहरी जल आपूर्ति का लाभ मिलेगा. वर्तमान में इन सेक्टरों में रहने वाले लोग टैंकर से जल आपूर्ति पर निर्भर थे. इन सेक्टरों में अभी लगभग 3 एमएलडी पेयजल की मांग का आंकलन किया गया है. परियोजना के तहत 8429 मीटर लंबाई की पेयजल आपूर्ति पाईपलाईन बिछाई गई हैं.