हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'आप' की स्थिति पर बोले सीएम खट्टर, कहा- काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ती - gurugram news

गुरुग्राम के सोहना में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने केजरीवाल की तुलना एक मदारी से कर दी.

CM manohar lal khattar attacks arvind kejriwal in sohna
सोहना पुलिस सेंटर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Feb 5, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 5:02 PM IST

गुरुग्राम:राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के मतदान को बहुत कम दिन बचे हैं. सभी पार्टियों का चुनाव-प्रचार उफान पर है. इसी सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला.

मनोहर लाल का केजरीवाल पर निशाना

दरअसल सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम के सोहना में पहुंचे थे. दिल्ली चुनाव को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वहा की जनता से खेल-खेल रही है, अब दिल्ली की जनता केजरीवाल के डमरू के बहकावे में नहीं आयागी.

दिल्ली में 'आप' की स्थिति पर क्या बोले सीएम खट्टर, देखें वीडियो

कही ये बातें

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने 2015 में अन्ना हजारे के कंधों के सहारे जनता को बहकाया था, लेकिन इस बार दिल्ली की जनता बीजेपी को चुनेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैने चुनाव प्रचार किया है और इसी आंकलन पर इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.

जामिया पर फायरिंग करने वाले कपिल को लेकर आप को घेरा

जामिया में कपिल गुर्जर द्वारा किए गए फायरिंग को लेकर भी कहा कि कपिल और उसके पिता दिल्ली का माहौल खराब कर रहे है. आपको बता दें कि कपिल की फोटो को आप नेताओं के साथ पाया गया था.

ये भी जाने- AAP के मेनिफेस्टो पर गृहमंत्री का बयान, 'केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता है वाकिफ'

पहले भी दे चुके हैं ये बयान

आपको बता दें कि मंगलवार को भी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कई जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा में उन्होंने अन्ना हजारे को एक मदारी और सीएम केजरीवाल की तुलना बंदर से कर दी थी. सीएम खट्टर ने कहा कि वो एक मदारी आया था, जिसे दिल्ली की जनता समझ नहीं सकी थी.

Last Updated : Feb 5, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details