गुरुग्राम: शनिवार को पहल बार मानेसर नगर निगम की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. इस दौरान सीएम ने कहा कि नगर निगम को लेकर प्रारूप तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक जारी
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये मानेसर नगर निगम की पहली अनोपचारिक बैठक है जिसमे तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया गया है. उन्होंने कहा कि मानेसर नगर निगम में सवा सौ वर्ग किलोमीटर का दायरा शामिल किया गया है. अभी इसको लेकर प्रारूप तैयार किया जा रहा है और उसके बाद वार्डबंदी कर यहां के चुनाव भी करवाये जाएंगे. लेकिन तब तक प्रशासनिक अधिकारी जनता से जुड़े मुद्दों पर काम कर इलाके का विकास करवाएंगे.
मानेसर नगर निगम की पहली बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ये भी पढ़ें:सीएम खट्टर ने विदेशी सेलिब्रिटी को दी नसीहत, कहा- ना करें हस्तक्षेप
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में ये पहला नगर निगम है जिसको उनकी सरकार ने बनाया है. जब तक ये चुनाव नहीं होता तब तक सारी शक्तियां एडमनिस्ट्रेटर के पास है. उन्होंने कहा कि कमिश्नर के सहयोग के लिए 21 सदस्यो का एक एडवाइजरी बोर्ड बनाया जाएगा. कोई नया प्रोजेक्ट भी इनके साथ विचार विर्मश किया जाएगा जिससे इलाके का विकास और बेहतर तरीके से हो सके.
ये भी पढ़ें:राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं
वही मुख्यमंत्री खट्टर ने मानेसर के सैकड़ों उद्योगपतियों को बड़ी राहत देते हुए खेड़कीदौला टोल को आने वाले 6 महीनों में शिफ्ट करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाले हज़ारों वाहन चालकों के साथ आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों को अब मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.