हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: 136 HCS अधिकारियों के कोर्स समापन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल

गुरुग्राम में 136 एचसीएस अधिकारियों के कोर्स समापन के कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सीएम मनोहर लाल पहुंचे. सीएम ने सभी अधिकारियों को अपने काम के प्रति जिम्मेदार रहने की सीख दी.

सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल

By

Published : Mar 16, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 5:23 PM IST

गुरुग्राम: लोक प्रशासन संस्थान हरियाणा में 136 एचसीएस के कोर्स समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहुंचकर अपने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. सीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वो सुशासन को बनाएं रखें और लोगों के कार्यों में देरी न हो.

सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएं और किसी तरह के दबाव में न रहें. सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास में किस तरह तेजी लाई जा सकती है. तमाम समस्याओं को समझ कर उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के साथ-साथ सभी अधिकारी अपने इलाके के विकास के मैप को भी तैयार करें.

HCS अधिकारियों के कोर्स समापन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-जरूरत पड़ी तो किलोमीटर स्कीम के तहत बढ़ेंगी बसें: परिवहन मंत्री

इस कार्यशाला में भाग ले रहे सभी अधिकारियों ने भी सीएम मनोहर लाल के भाषण के दौरान उन तमाम बातों को सुना जो उन्हें बताई जा रही थी. उनका भी कहना था कि एक अच्छा अनुभव सीएम मनोहर की बातों से मिला है.

उनका कहना है कि पिछले दिनों से लगातार हो रही इस ट्रैनिंग के दौरान जो भी सीखने को मिला वो भी काफी बेहतर था. वहीं अब वो इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाने के लिए तैयार हैं. प्रदेश में विकास की गति को किस तरह से आगे बढ़ाया जाएगा और कैसे लोगों की समस्याओं का हल हो पाएगा. इस विश्वास और जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे.

Last Updated : Mar 16, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details