गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) की जन आशीर्वाद यात्रा (haryana bjp jan ashirwad yatra) पर सियासत शुरू हो गई है. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत (Rao Inderjit) समर्थकों ने इस जन आशीर्वाद यात्रा से दूरी बनाये रखी तो वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस यात्रा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar lal khattar) ने भी शिरकत की. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बदली सियासी बयार पर तड़का लगाते हुए बड़ा बयान भी दिया. सीएम ने कहा कि हर युग में राजनैतिक बदलाव होते रहे हैं और इसी बदलाव के तहत नए चेहरे सामने आते रहे हैं, आते रहेंगे. पुराने (राव इंद्रजीत) लोगों का अपना एक स्थान है जबकि नए लोगों को (भूपेंद्र यादव) मौका और सम्मान मिलता रहना चाहिए.
दरअसल राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के केंद्रीय मंत्री बनते ही दक्षिण हरियाणा में बड़े बदलाव की सियासत शुरू हो गयी थी. जिस दक्षिण हरियाणा के राजनैतिक रथ पर लंबे समय से राव इंद्रजीत सवार हैं भाजपा का एक खेमा अब उसी के खिलाफ मोर्चाबंदी करने की कोशिशों में लगा है, और इन्हीं के मद्देनजर भूपेंद्र यादव का स्वागत समारोह पूरे दक्षिण हरियाणा में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन के तौर पर किया जा रहा है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का साइबर सिटी में जोरदार स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें-ऑटो में बैठे दिखाई दिए सीएम खट्टर, जानिए क्या है मामला