गुरुग्राम: सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने शुक्रवार को गुरुग्राम में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भी सीएम मनोहर लाल ने सुशांत लोक संस्कृति मॉडल स्कूल से स्टूडेंट के साथ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़कर शिरकत की. उसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्लोबल सिटी के निर्माण को लेकर हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ रियल स्टेट के बड़े बिल्डर्स के साथ मिलकर चर्चा की.
सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम के क्राउन प्लाजा में ग्लोबल सिटी के निर्माण को लेकर देश के कई बड़े बिल्डर्स के साथ बैठक की और इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल रहे. गुरुग्राम के गाडौली गांव में करीब 1 हजार एकड़ में बनने वाली ग्लोबल सिटी को लेकर मैप रोड तैयार किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस ग्लोबल सिटी को वर्ल्ड लेवल की सिटी बनाया जाएगा और आज इस बैठक में जो चर्चा की गई इसके बाद अगले महीने एक बैठक और होगी जिसमें तमाम बिल्डर अपने सुझाव भी रखेंगे और इस रोड मैप को आगे बढ़ाया जाएगा.