हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग ने सैक्टर 28 में देर रात अवैध कॉल सेंटर पर मारा छापा - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी और इनके कुछ साथी अमेरिका में बैठे लोगों से फर्जीवाड़ा कर रुपये हड़प लेते थे.

gurugram cm flying raid fake call center
सीएम फ्लाइंग ने सैक्टर 28 में देर रात अवैध कॉल सेंटर पर मारा छापा

By

Published : Dec 2, 2020, 2:18 PM IST

गुरुग्राम: मंगलवार देर रात सीएम फ्लाइंग ने सैक्टर 28 में अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा जहां से सीएम फ्लाइंग की टीम ने कॉल सेंटर के मालिक के दो पार्टनर्स को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि कॉल सेंटर का संचालक मौके से भागने में कामयाब रहा.

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की ये कॉल सेंटर सेक्टर 28 के मकान नंबर बी-558 में चल रहा था और इसका किराया ढाई लाख रुपए महीना दिया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी से पता चला है की उनके वहां 22 युवक और 4 युवतियां काम करती हैं जो यूएस में बैठे हुए लोगों के साथ सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर धोखाधड़ी करते थे.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुराग तिवारी और कीर्ति कुमार केशव के रूप में हुई है और इनके पास से 7 हार्ड डिस्क बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में पुलिस ने बताया की वो यूएस में बैठे लोगों से धोखाधड़ी कर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये हड़प लेते थे.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम-नूंह बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश

पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है की इस फर्जी कॉल सेंटर चलाने में इनके साथ और कितने लोग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details