हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के उद्योग विहार इलाके में प्लाट नंबर 108 में काफी समय से फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर में लगभग 60 से 65 युवक और युवतियां काम कर रहे थे.

cm flying team raid at fake call center in gurugram
गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा

By

Published : Oct 16, 2020, 8:10 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के उद्योग विहार इलाके में प्लॉट नंबर 108 में काफी समय से फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. सीएम फ्लाइंग को सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने देर रात कॉल सेंटर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर में लगभग 60 से 65 युवक और युवतियां काम कर रहे थे.

अमेरिका में बैठे लोगों से की जाती थी ठगी

गुरुग्राम के उद्योग विहार इलाके में काफी फर्ज़ी कॉल सेंटर चल रहे हैं. इससे पहले भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने फर्ज़ी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि इस कॉल सेंटर से अमेरिका में कॉलिंग की जाती है और कॉलिंग के जरिए लोगों से पैसा ठगा जाता है.

कॉल सेंटर में काम करने वाले ये युवक और युवतियां अमेरिका में रह रहे लोगों के सिस्टम को हैक करते है और उसके बाद उनसे विदेशी अकाउंट में पैसा डलवाते हैं. फिर विदेशी अकाउंट में पैसा डलवाकर कमीशन के तौर पर वो अपने अकाउंट में पैसा डलवाते हैं.

पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इनमें मुख्य आरोपी अभिनंदन इस पूरे कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड है जो इस कॉल सेंटर को चला रहा था. सीएम फ्लाइंग की टीम ने मुख्य आरोपी अभिनंदन और मैनेजर सुनीत और अन्य चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और बाकी अन्य से पूछताछ कर छोड़ दिया गया है.

वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने आईपीसी की धारा 420 और 75 ,43 ,66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सीएम फ्लाइंग ने इस दौरान काफी संख्या में हार्ड डिस्क और लैपटॉप भी बरामद किए हैं. साइबर क्राइम की मदद से इन लैपटॉप औक हार्ड डिस्क को देखा जाएगा कि इनमें किस तरह की गतिविधियां है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: पुलिस ने करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थों को किया आग के हवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details