गुरुग्राम:हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है. सीएम फ्लाइंग की टीम कई जगह छापेमारी कर रही है. गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने गुरुग्राम के सेक्टर-43 में छापेमारी की. इस दौरान व्यापार केंद्र में अवैध रूप से चल रही सिगरेट की दुकान और गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने बड़ी तादाद में विदेशी सिगरेट को बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने दुकान व गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया है.
व्यापार केंद्र में जैन पान के नाम से चल रही दुकान और गोदाम पर बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट रखने की सूचना सीएम फ्लाइंग को दी गई. जिसके बाद ड्रग्स कंट्रोल विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने यहां रेड कर लाखों रुपए की विदेशी व ई सिगरेट बरामद की है. यह सिगरेट भारत में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसे देश में खरीदना, बेचना और आयात करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.