गुरुग्राम: साइबर सिटी में लगातार फर्जी कॉल सेंटर के मामले सामने (fake call center in Gurugram) आ रहे है. फर्जी कॉल सेंटर के जरिये आरोपी विदेशों में ठगी की वारदात को अंजाम देते है. ऐसे में सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार इन फर्जी कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 17 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार में फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर टीम बनाकर जब रेड की (CM Flying raid in Gurugram) गई तो पाया कि आरोपी अमेरिकी मूल के नागरिकों को कंप्यूटर द्वारा वॉइस मेल/ पॉपअप भेजते थे, जिसके बाद आरोपी अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट टेक्निकल सपोर्ट का सदस्य बताकर लोगों से 400 से 1000 डॉलर तक की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. गुरुग्राम पुलिस और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त रेड में गुरुग्राम पुलिस ने मौके से 17 लोगों को गिरफ्तार किया और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.