गुरुग्राम: जिला पुलिस ने शनिवार को फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ (Fake call center in Gurugram) किया है. शनिवार को सीएम फ्लाइंग और गुरुग्राम पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. इस कॉल सेंटर में अमेरिका और कनाडा के निवासियों के साथ ठगी की जाती थी. रेड के दौरान 10 लड़कियां और 13 लड़के सेंटर में मौजूद थे. गुरुग्राम पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक समेत कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेस 2 में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों के साथ ठगी होती है. सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग और गुरुग्राम पुलिस ने जब संयुक्त रेड की तो पाया कि कॉल सेंटर में अमेरिकी मूल के लोगों को माइक्रोसॉफ्ट टेक स्पोर्ट देने के नाम पर ठगी (Gurugram Police raided fake call center) की जाती है. ये लोग 500 से 1000 डॉलर तक की वसूली करते थे.