हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका और कनाडा के लोगों से करते थे ठगी - गुरुग्राम ताजा समाचार

शनिवार को सीएम फ्लाइंग और गुरुग्राम पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर (fake call center in Gurugram) का भंडाफोड़ किया. इस कॉल सेंटर में अमेरिका और कनाडा के निवासियों के साथ ठगी की जाती थी.

fake call center in gurugram
fake call center in gurugram

By

Published : Mar 26, 2022, 8:19 PM IST

गुरुग्राम: जिला पुलिस ने शनिवार को फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ (Fake call center in Gurugram) किया है. शनिवार को सीएम फ्लाइंग और गुरुग्राम पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. इस कॉल सेंटर में अमेरिका और कनाडा के निवासियों के साथ ठगी की जाती थी. रेड के दौरान 10 लड़कियां और 13 लड़के सेंटर में मौजूद थे. गुरुग्राम पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक समेत कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेस 2 में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों के साथ ठगी होती है. सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग और गुरुग्राम पुलिस ने जब संयुक्त रेड की तो पाया कि कॉल सेंटर में अमेरिकी मूल के लोगों को माइक्रोसॉफ्ट टेक स्पोर्ट देने के नाम पर ठगी (Gurugram Police raided fake call center) की जाती है. ये लोग 500 से 1000 डॉलर तक की वसूली करते थे.

ये भी पढ़ें- दो सगे भाईयों की हत्या मामला: सामने आया गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन

पूछताछ में पता चला कि कॉल सेंटर के कर्मचारी इतने शातिर थे कि ये अमेरिकी और कनाडा के लोगों को फोन कर ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, कनाडियन बॉर्डर सर्विस जैसी एजेंसी के नाम पर लोगों को डरा धमकाकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. बहरहाल सीएम फ्लाइंग और गुरुग्राम पुलिस की टीम ने कॉल सेंटर के मालिक गुरुग्राम निवासी उमेश समेत 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details