गुरुग्राम: बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में क्लस्टर मीटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी नेता मीडिया से रुबरु हुए. मीटिंग के बाद जैन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अनिल जैन ने अपने बयान में कहा कि देश और प्रदेश सरकार इमानदारी से लोगों की सेवा कर रही है. दूसरी ओर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई भतीजा वॉर हो रहा है.
अनिल जैन, हरियाणा बीजेपी प्रभारी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-बेटे जमानत पर चल रहे हैं और जिनका जीजा ईडी के चक्कर काट रहा है वो लोग क्या भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने वाले संदेश दिए गए. पिछले 5 साल में सरकार ने जो काम किया है. उसको कैसे जनता तक पहुंचाए ये इन सब बातों पर चर्चा की गई.
अनिल जैन, हरियाणा बीजेपी प्रभारी उन्होंने कहा कि लोगों में भारी उत्साह है कि मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. सुभाष बराला ने अपने बयान में बताया कि तीन लोकसभा केन्द्र के बूथ पर जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाएंगे. जब बूथ जीतेंगे तो मोदी जी जीतेंगे. 12 फरवरी से मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम चलेगा. केन्द्र सरकार के कार्यक्रम के लोगों से संपर्क अभियान के बारे में चर्चा की गई.
उन्होंने लोसुपा और बसपा गठबंधन को जातिवादी और अवसरवादी गठबंधन बताया. वहीं शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा का कहना है कि चौकीदार जानदार है, शानदार और देश का वफादार है. जनता ने मोदी जी को जिताने का फैसला किया है. इस दौरान उन्होंने बसपा इनेलो और एलएसपी पर भी निशाना साधते हुए इस गटबंधन को बेइमानी बताया.