गुरुग्राम:शुक्रवार दोपहर को गुरुग्राम के कन्हई गांव में हंगामा हो गया, जब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ तोड़फोड़ करने के लिए पहुंच गए. जैसे ही टीम ने यहां तोड़फोड़ करनी शुरू की तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. लोगों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. तोड़फोड़ करने गई टीम से लोग नोकझोंक करने लगे. साथ ही हाथापाई भी करने लगे. वहीं, विरोध को रोकने के लिए पुलिस बल आगे आया.
लेकिन स्थानीय लोग उनसे भिड़ गए और कार्रवाई को रोक दिया. हालांकि पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई को दोबारा शुरू करवाया. लोगों का आरोप है कि विभाग उनकी बेशकीमती जमीन को कौड़ियों के भाव में अधिग्रहण किया जा रहा है. वह अपनी जमीन नहीं देना चाहते. लेकिन अधिकारी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे है. पुलिस के साथ आमने-सामने की टक्कर करते ये लोग कोई अपराधी नहीं बल्कि गांव के ही रहने वाले हैं.
यह लोग हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और पुलिस प्रबंधन से अपने आशियाने ना तोड़ने की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने करीब 32 साल पहले गांव कन्हई की जमीन का अधिग्रहण किया था. इस जमीन पर सेक्टर विकसित किया जाना था. लेकिन ग्रामीणों के कोर्ट जाने के कारण अधिग्रहण का मामला अटक गया. अधिकारियों माने तो ग्रामीण केस हार चुके है. जिसके बाद वह विभाग की जमीन का अधिग्रहण कर रहे हैं.