गुरुग्राम: साइबर सिटी को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम के तहत नगर निगम इस महीने को डेंगू मंथ के रूप में मना रहा है. इस मुहिम के तहत शहर में निगम की तरफ से 3 लाख घरों में सर्वे कराया गया है.
गुरुग्राम शहर को डेंगू फ्री बनाने के लिए नगर निगमकई स्तरों पर काम कर रहा है.
- शहर भर में दवाओं की फॉगिंग
- घरों में जाकर कूलरों का सर्वे
- लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान
- तालाबों में गंगौजिया मछली डलवाना, ये मछली मलेरिया और डेंगू के लार्वा खाती है.