गुरुग्रामःलंबे इंतजार के बाद आखिरकार थिएटर और सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत सरकार ने दे दी है. अनलॉक-5 में लोगों के मनोरंजन के लिए सिनेमा हॉल कितने तैयार हैं. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम गुरुग्राम के मिराज सिनेमा पहुंची. आज से देश में सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स खुल गए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने एसओपी भी जारी की है, जिसमें मात्र 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की परमिशन दी गई है.
'बिना आरोग्य सेतु एप नहीं मिलेगी एंट्री'
कोरोना काल में खुले सिनेमा हॉल में फिल्म देखते हुए कैसे कोरोना से बचा जाए. इसके लिए सिनेमा हॉल की तरफ से खास चीजों का ख्याल रखा गया है. सिनेमाघरों में एंट्री करने पर हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और अगर किसी को बुखार, सर्दी जुकाम हुआ तो उसे एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा एंट्री पर अगर फोन में आरोग्य सेतू एप नहीं हुआ तो एंट्री भी नहीं मिलेगी.
सिनेमाघर में मेटल डिटेक्टर से आपकी स्कैनिंग की जाएगी, लेकिन उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देना होगा. फिल्म के दौरान लोगों को हर समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सिनेमा घरों के लिए जारी एसओपी के मुताबिक इस बार सिटिंग अरेंजमेंट्स में भारी फेरबदल किया गया है. हर बार की तरह अब लोग एक साथ सिनेमा घरों में नहीं बैठ सकते. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अब लोगों को एक सीट के गैप पर बैठना होगा. यानी एक सीट छोड़कर दूसरा व्यक्ति बैठेगा.
क्यूआर कोड से मिलेगा पैक्ट फूड