गुरुग्राम:हरियाणा में बाल महोत्सव को लेकर दूसरी बार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी इस बाल महोत्सव मेले में हिस्सा लेंगे.
बच्चों की फ्री एंट्री
इस मेले के लिए सभी बच्चों को फ्री में एंट्री की जाएगी. वहीं बच्चों के लिए लंच और डिनर की भी व्यवस्था की जाएगी. दूसरे जिलों और इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए बस सेवा भी दी जाएगी जिससे के ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस मेले में आ शामिल हो सकें. इस मेले में हरियाणा के सभी जिलों से लाखों बच्चे भाग लेंगे. बाल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यही है कि बच्चों को हरियाणा की संस्कृति के साथ साथ उन्हे मेले के माहौल मिल सके. इस मेले में बच्चों के लिए प्रिंटिग प्रतियोगिता के साथ साथ कई खेलों को भी शामिल किया है. मेले में बच्चे झूला झूलना, ऊंट और घोड़े की सवारी भी कर पाएंगे.