गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आबकारी और कराधान विभाग के सहयोग से वन टाइम सेटलमेंट योजना की शुरुआत की है. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आम जनता के सहयोग के लिए और विवादों का समाधान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इससे ना केवल व्यापारियों को बल्कि आम जनता को भी काफी फायदा होगा.
इस योजना से 7 टैक्स की समस्याओं का समाधान होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि व्यापारियों की तमाम समस्याओं का समाधान के लिए सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाए गए हैं. उसमें वन टाइम सेटलमेंट योजना एक बड़ा अहम कदम है. इस योजना के तहत डिस्प्यूटेड टैक्स यदि 50 लाख रुपये तक है, तो 30 फीसदी ही उसका भुगतान करना होगा.
यदि 50 लाख रुपए से ज्यादा की राशि है, तो उसके लिए 50 फीसदी भुगतान देना होगा. इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड टैक्स है, तो उसकी कोई यदि अपील नहीं की है, तो उसे मामले में कोई पेनल्टी और ब्याज नहीं देना होगा. तीसरे मामले में डिफरेंशियल टैक्स है, तो उसे कैटेगरी में कुल राशि का 30 फीसदी ही भुगतान करना होगा. वहीं 10 लाख रुपए तक की भुगतान राशि एक किस्त में ही देनी होगी.