हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में किया डायग्नोस्टिक लैब का शुभारंभ, कम दरों पर होगा टेस्ट

सेक्टर 39 में नगर निगम की माता शीतला देवी स्वर्ण जयंती डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया. इसके साथ ही अब मरीजों को यहां सस्ते दर पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.

manohar lal inaugurates the diagnostic cente
मुख्यमंत्री ने किया गुरुग्राम में किया डायग्नोस्टिक लैब का शुभारंभ

By

Published : Feb 15, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 10:12 PM IST

गुरुग्राम: माता शीतला देवी स्वर्ण जयंती डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे. ये सेंटर सेक्टर 39 में बनाया गया है. जहां सस्ती दरों पर गरीब और बीपीएल कार्ड होल्डर अपना टेस्ट करा सकेंगे. इस सेंटर में बीपीएल परिवारों को टेस्ट की राशि में छूट दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने किया गुरुग्राम में किया डायग्नोस्टिक लैब का शुभारंभ,

बता दें कि सीएसआर के तहत नगर निगम ने ये सेंटर तैयार कराया है, जिसे हिंद लैब संचालित करेगी. बता दें कि डायग्नोस्टिक सेंटर में बनी लैब तीन करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है. जिसका संचालन 10 साल तक निजी कंपनी करेगी. लैब में अत्याधुनिक मशीने ओर लैब ऑपरेटर मैजूद रहेंगे, हालांकि अभी डेढ़ करोड़ रुपये इस लैब में और लगने है, जो कॉरपोरेशन द्वारा दिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए:फतेहाबाद में 'बुलेट राजा' का कटा 18 हजार का चालान, पुलिस के सामने ही बजा रहा था पटाखे

बीपीएल परिवारों को मिलेगा लाभ

वहीं सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस लैब का फायदा बीपीएल परिवार और गरीब तबके के लोगों को होगा. यहां गरीब लोग काफी कम दरों पर टेस्ट करा सकें. वहींसामान्य लोगों के लिए भी टेस्ट की राशि कम दरों पर रहेगी.

Last Updated : Feb 15, 2020, 10:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details