गुरुग्राम: माता शीतला देवी स्वर्ण जयंती डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे. ये सेंटर सेक्टर 39 में बनाया गया है. जहां सस्ती दरों पर गरीब और बीपीएल कार्ड होल्डर अपना टेस्ट करा सकेंगे. इस सेंटर में बीपीएल परिवारों को टेस्ट की राशि में छूट दी जाएगी.
बता दें कि सीएसआर के तहत नगर निगम ने ये सेंटर तैयार कराया है, जिसे हिंद लैब संचालित करेगी. बता दें कि डायग्नोस्टिक सेंटर में बनी लैब तीन करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है. जिसका संचालन 10 साल तक निजी कंपनी करेगी. लैब में अत्याधुनिक मशीने ओर लैब ऑपरेटर मैजूद रहेंगे, हालांकि अभी डेढ़ करोड़ रुपये इस लैब में और लगने है, जो कॉरपोरेशन द्वारा दिए जाएंगे.