हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने दमदमा झील पर सेंटर फॉर एडवेंचर टूरिज्म का किया शिलान्यास - एयरोस्पोर्ट्स कार्निवाल का इनॉग्रेशन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में सेंटर फॉर एडवेंचर टूरिज्म (Center for Adventure in Gurugram) की आधारशिला रखी. गुरुग्राम की दमदमा झील (Damdama Lake of Gurugram) पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने दमदमा झील एयरोस्पोर्ट्स कार्निवाल का इनॉग्रेशन किया.

Center for Adventure in Gurugram
Center for Adventure in Gurugram

By

Published : Mar 12, 2022, 7:16 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में सेंटर फॉर एडवेंचर टूरिज्म (Center for Adventure in Gurugram) की आधारशिला रखी. गुरुग्राम की दमदमा झील (Damdama Lake of Gurugram) पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को दमदमा झील एयरोस्पोर्ट्स कार्निवाल का इनॉग्रेशन किया. इसके साथ सीएम ने सेंटर फॉर एडवेंचर टूरिज्म का शिलान्यास किया.

सीएम के मुताबिक इस सेंटर के बनने से दमदमा झील पर पर्यटक ज्यादा पहुंचेंगे और यही नहीं दमदमा झील टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा हब साबित होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां पहुंच कर आसपास के लोगों को भी इस बात के लिए आश्वस्त किया कि इस सेंटर के बनने के बाद यहां आस-पास के गांव के लोगों के लिए भी आर्थिक तौर पर फायदा होगा. टूरिस्ट की संख्या झील पर बढ़ेगी तो निश्चित तौर पर लोगों को रोजगार के अवसर भी यहां बढ़ेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal Haryana) ने इस दौरान एयरो स्पोर्ट्स का लुफ्त उठाया तो इसके साथ हॉट बैलून में सफर भी किया. करीब 18 एकड़ में बनने वाले इस सेंटर के साथ झील में पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. इसको लेकर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वस्त किया है कि इस पर भी सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है और बारिश के पानी को बड़ी मात्रा में झील में पहुंचाया जाए इस पर काम किया जा रहा है.

दिल्ली एनसीआर में दमदमा झील (Damdama Lake of Gurugram) एक बेहतर स्थान है और अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में इस झील की शोभा अलग ही बढ़ती है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस झील में ज्यादा से ज्यादा टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके. उस पर लगातार कोशिश भी कर रहे हैं. इस सेंटर में एरो स्पोर्ट्स, हॉट बैलून, पैराग्लाइडिंग, नाव का सफर, एयर मॉडलिंग के साथ लोग यहां कई स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा हैंडबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए दिग्विजय चौटाला, बोले- विदेशों की तर्ज पर खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं

गुरुग्राम में नाइट सफारी को लेकर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया है कि एक हजार एकड़ के करीब नाइट सफारी के लिए जगह सुनिश्चित की गई है. उस पर काम किया जा रहा है. जल्द ही उस सफारी की रूपरेखा को तैयार कर लिया जाएगा और इसकी हरी झंडी आते ही सरकार इस पर काम शुरू कर देगी. जिससे गुरुग्राम में और भी टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए भी हरियाणा में एक हजार स्पोर्ट्स नर्सरी शुरू की जाएंगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details