गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में सेंटर फॉर एडवेंचर टूरिज्म (Center for Adventure in Gurugram) की आधारशिला रखी. गुरुग्राम की दमदमा झील (Damdama Lake of Gurugram) पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को दमदमा झील एयरोस्पोर्ट्स कार्निवाल का इनॉग्रेशन किया. इसके साथ सीएम ने सेंटर फॉर एडवेंचर टूरिज्म का शिलान्यास किया.
सीएम के मुताबिक इस सेंटर के बनने से दमदमा झील पर पर्यटक ज्यादा पहुंचेंगे और यही नहीं दमदमा झील टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा हब साबित होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां पहुंच कर आसपास के लोगों को भी इस बात के लिए आश्वस्त किया कि इस सेंटर के बनने के बाद यहां आस-पास के गांव के लोगों के लिए भी आर्थिक तौर पर फायदा होगा. टूरिस्ट की संख्या झील पर बढ़ेगी तो निश्चित तौर पर लोगों को रोजगार के अवसर भी यहां बढ़ेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal Haryana) ने इस दौरान एयरो स्पोर्ट्स का लुफ्त उठाया तो इसके साथ हॉट बैलून में सफर भी किया. करीब 18 एकड़ में बनने वाले इस सेंटर के साथ झील में पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. इसको लेकर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वस्त किया है कि इस पर भी सरकार की तरफ से काम किया जा रहा है और बारिश के पानी को बड़ी मात्रा में झील में पहुंचाया जाए इस पर काम किया जा रहा है.