गुरुग्राम: GST में 15 करोड़ रुपये का रिफंड करने के नाम पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में GST विभाग ने 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट सहित 1 अन्य को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उनको जिला कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई से चार्टर्ड एकाउंटेट एसोसिएशन नाराज है. जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई का विरोध चार्टर्ड अकाउंटेंट (chartered accountant protest in gurugram) ने गुरुग्राम के सेक्टर 32 स्थित GST कार्यालय के बाहर किया.
दरअसल कारोबारी के दो CA द्वारा जीएसटी विभाग में लगभग 15 करोड़ का रिफंड डाला गया था. जीएसटी विभाग का आरोप है कि जीएसटी में गड़बड़ी करके ये रिफंड लिया गया है. इसी को लेकर विभाग ने 2 सीए और इसमें संलिप्त एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन दूसरी और गिरफ्तार CA के पक्ष में चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन (chartered accountant association) आ गई है. एसोसिएशन मांग कर रही है कि इस गड़बड़झाले को अंजाम GST अधिकारियों और रिफंड लेने वाले कारोबारी ने मिलकर किया है.